आरोग्य सेतु : कोरोना ट्रैकिंग एप आरोग्य सेतु का इस्तेमाल कैसे करे आरोग्य सेतु एप भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख कर जारी किया गया है हमारे देश में कोरेना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इससे आम नागरिको में इसका डर फैल रहा है कोरेना वायरस का कोई भी इलाज अभी तक नहीं निकला है यह बीमारी छुआ छूत प्रकार और मनुष्य से मनुष्य में जल्दी फैलता है यदि कोई कोरेना से पीड़ित है और कोई भी मनुष्य उसके संपर्क में आता है तो यह बीमारी स्वस्थ मनुष्य को हो जाता है
समाज में फैले इस बीमारी के केवल एक ही इलाज इसके जीवन चक्र को तोडना क्योंकि यह वायरस संपर्क में आने से फैलता है और इसके चक्र को तोड़ने के लिए हमें समाज से दूरिया (social distancing) रहना पड़ेगा इसी कारन से हमारी सरकार ने social distancing रहने का आदेश जारी किया है तथा मास्क का उपयोग करने को कहा गया है जिससे यह बीमारी और न फैले
हमारे देश में समाज को जागरूक और कोरेना वायरस की सम्पूर्ण जानकारी तथा इसके लक्ष्ण को पहचान करना और अपने इलाके के बारे में की कहा हमें खतरा है यह सब जानने के लिए
आरोग्य सेतु एप
बनाया गया है इसका उपयोग करना बिल्कुल आसन है और यह एप आने वाले खतरों को हमें पहले बताता है b आरोग्य सेतु एप कैसे डाउनलोड करे :
नीचे दिये लिंक से आप अयोग्य सेतु एप डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
apple mobile ke liye https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
यह एप बिल्कुल फ्री है और आप play store में जाके सर्च करे aarogya setu एप इंस्टाल करेएप रजिस्टर कैसे करे
सबसे पहले यह एप आपसे भाषा सेलेक्ट करे इसके बाद एप में जो भी इनफार्मेशन दी गयी है उसे ध्यान पूर्वक पढ़े इसके बाद आप रजिस्टर टैब पर क्लिक करे
2 Bluetooth and Gps को on करे आरोग्य सेतु एप आपके location को track करता है ताकि कोरेना से जुडी सारी जान कारी आपको दी जा सके
3 उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर लिया जायेगा और otp के माध्यम से आपका फ़ोन रजिस्टर होगा
4 उसके बाद एक फ्रॉम खुलेगा जिसमे आप अपनी जानकारी उसमे भरे पूरी जानकारी भरने के बाद उसमे स्वयं सेवी बन्ने की इच्छा है तो एस करे अन्यथा नो पर क्लिक करे