नमस्कार दोस्तों pan card आज कल हर जगह काम आता है और एक आवश्यक document बन गया है pan कार्ड banking finance और भी कई क्षेत्र में काम आता है पैन कार्ड बनने के लिए हमें लम्बा इंतजार करना पड़ता था और बहुत टाइम भी लगता है मान लीजिए की यदि हमें पैन कार्ड की अभी तत्काल जरुरत है तो पैन कार्ड कैसे बनेगा फिर उसके लिए हमें फ्रॉम भरना पड़ेगा और इंतजार भी करना पड़ता है तबतक हमारा टाइम भी निकल जाता है इसी समस्या और बैंकिग क्षेत्र को और भी आसन बनाए के लिए भारत सरकार ने तत्काल पैन कारक (INSTANT PAN CARD)i सुविधा दी है जिसके अंतर्गत आप दो मिनट में अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है
यह सुविधा आधार कार्ड से संभव हुआ है इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बस आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी और आपका आधार कार्ड में मोबाइल नो लिंक होना चाहिए बस आपका आधार दो मिनट में बन जायेगा
यह पैन कार्ड पूरी तरह से मान्य है और सभी जगह वर्क करेगा आइये हम जानते है की यह कैसे बनेगा
यह सुविधा केवल new पैन कार्ड वालो के लिए है
तत्काल (instant) पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे :-
1 आपको सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in वेब साईट पर जाए
2 उसके बाद दोस्तों बाये तरफ instant pan card through aadhar लिंक पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करेगे तो दो आप्शन दिखाई देगा पहला Get pan 2nd check status/ download आपको गेट पैन पर क्लिक करना है
3 दोस्तों इसके बाद आप देखेंगे की यहाँ पर आपसे आधार नंबर माँगा जायेगा अपना आधार नंबर इंटर करे और कैपचा इंटर करे या .
4 इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नुम्बर पे OTP का मेसेज आएगा opt इंटर करे और valid button पर क्लिक करे
5 opt इन्टर करने के बाद आपके पास डाउनलोड पैन कार्ड दिखाई देगा आप फिर अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है
इस आधार के लिए किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं करना पड़ता है यह बिल्कुल निशुल्क है लेकिन इसका हार्ड कॉपी मांगने के लिए आपको 50 ru पेमेंट करना पड़ेगा इसके लिए आपको nsdl/uti pan की वेबसाइट पे विजिट करना पड़ेगा
दोस्तों उम्मीद है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आपसे अनुरोध है की इस जानकारी को अधिक शेयर करे ताकि और किसी को भी इसका लाभ मिल सके